गिधपुरी

एमबीबीएस में चयनित बेटी को कसडोल विधायक संदीप साहू ने उनके निवाश पहुच कर दी बधाई

डोमार साहू गिधपुरी, पलारी विकासखण्ड के ग्राम साहड़ा भवानीपुर की बेटी निहारिका साहू का एमबीबीएस में प्रवेश मिलने पर कसडोल विधायक संदीप साहू ने ग्राम भवानीपुर पहुंच कर बधाई एवम शुभकामनाए देते हुए निहारिका साहू मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस के लिए चुना जाना एक बड़ी उपलब्धि है इस सफलता के पीछे आपकी कड़ी मेहनत समर्पण और लगन है यह सिर्फ एक परीक्षा पास करना नहीं है बल्कि एक डॉक्टर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है आने वाले समय में भी इसी तरह सफलता मिलती रहे साहू समाज सहित गांव के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है।

निहारिका साहू का शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में चयन हुआ है। सीबीएसई की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट में उत्तीर्ण होने के बाद निहारिका साहू का दूसरे प्रयास में एमबीबीएस में चयन हुआ है। नीट में इस बेटी ने आल इंडिया में 79940 वां रैंक प्राप्त किया था।

उनका कहना है कि कड़ी मेहनत व सच्ची लगन के बलबूते पर ही जीवन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली मेधावी छात्रा निहारिका साहू ने अपने पिता बीरेंद्र साहू व माता कल्पना साहू के उचित मार्गदर्शन में सेक्रेट हार्ट स्कूल बलौदाबाजार से 80 फीसद अंकों के साथ दसवीं कक्षा तथा युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव 72 फीसद से अधिक अंकों के साथ बारहवीं कक्षा उतीर्ण की है।

छात्रा निहारिका साहू ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है। उसकी उपलब्धि पर उनके स्कूल के मित्र शिक्षक गण सहित परिजनों ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए बधाई दी है।

इस अवसर पर साहू समाज भवानीपुर ग्रामीण अध्यक्ष सीताराम साहू, मुखीराम साहू, कांशीराम साहू, खेलन साहू, विजय साहू, जगदीश लहरे, फागुराम सेन, चूड़ामणि साहू, नारायण साहू, शानिराम ध्रुव, केशव साहू, जगमोहन साहू,गौराम साहू, संजू साहू सहित गणमान्य नागरिक गण सामाजिक जानो ने बधाई दी। साहू समाज सहित गांव के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है।

निहारिका साहू का शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में चयन हुआ है। सीबीएसई की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट में उत्तीर्ण होने के बाद निहारिका साहू का दूसरे प्रयास में एमबीबीएस में चयन हुआ है। नीट में इस बेटी ने आल इंडिया में 79940 वां रैंक प्राप्त किया था।

उनका कहना है कि कड़ी मेहनत व सच्ची लगन के बलबूते पर ही जीवन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली मेधावी छात्रा निहारिका साहू ने अपने पिता बीरेंद्र साहू व माता कल्पना साहू के उचित मार्गदर्शन में सेक्रेट हार्ट स्कूल बलौदाबाजार से 80 फीसद अंकों के साथ दसवीं कक्षा तथा युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव 72 फीसद से अधिक अंकों के साथ बारहवीं कक्षा उतीर्ण की है।

छात्रा निहारिका साहू ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है। उसकी उपलब्धि पर उनके स्कूल के मित्र शिक्षक गण सहित परिजनों ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए बधाई दी है।

इस अवसर पर साहू समाज भवानीपुर ग्रामीण अध्यक्ष सीताराम साहू, मुखीराम साहू, कांशीराम साहू, खेलन साहू, विजय साहू, जगदीश लहरे, फागुराम सेन, चूड़ामणि साहू, नारायण साहू, शानिराम ध्रुव, केशव साहू, जगमोहन साहू,गौराम साहू, संजू साहू सहित गणमान्य नागरिक गण सामाजिक जानो ने बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button