मां महामाया मंदिर लवन में 4860 ज्योति प्रज्वलित


( रॉकी साहू )लवन। शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां महामाया मंदिर, लवन में आस्था का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। यहां श्रद्धालुओं ने कुल 4860 ज्योति प्रज्वलित की हैं, जिनमें 4400 तेल के और 460 घी के दीपक शामिल हैं।
दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु मां महामाया के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं। मान्यता है कि महामाया दरबार में आने वाले भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और सच्चे मन से मांगी गई मुरादें अवश्य पूरी होती हैं।
नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। हर रात्रि मां महामाया का स्वरूप परिवर्तित होता है हर स्वरूप में मां का रूप अद्भुत और मनोहारी दिखाई देता है।
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। धार्मिक जश-गीतों के आयोजन से मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा है और क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था स्पष्ट झलक रही है।