बाल दिवस पर शासकीय प्राथमिक शाला कोदवा में एक्सप्लेन मेला आयोजित

(गिधपुरी )बाल दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला कोदवा में एक्सप्लेन मेले का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाकर बच्चों के लिए सीख और मनोरंजन से भरपूर वातावरण तैयार किया गया। मेले में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों से जुड़े मॉडल, प्रोजेक्ट, चार्ट और प्रायोगिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
बच्चों द्वारा विज्ञान, गणित, पर्यावरण, भाषा और सामान्य ज्ञान से संबंधित नवाचारी मॉडल तैयार किए गए, जिन्हें देखकर पालकगण एवं उपस्थित अतिथिगण प्रभावित हुए। खासकर बाल वैज्ञानिकों ने घरेलू संसाधनों से प्रयोग बनाकर सीख कर दिखाने की अनूठी पहल प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में शिक्षक शैलेन्द्र सुनवानी, लता साहू, शंकर साहू ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में जिज्ञासा, प्रतिभा और आत्मविश्वास को विकसित करते हैं। विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी बच्चों को अपने मॉडल समझाने में सहयोग किया।
मेले में शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश साहू सहित बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की मेहनत और रचनात्मकता की सराहना की।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश साहू ने कहा—एक्सप्लेन मेला बच्चों की प्रतिभा को मंच देने का श्रेष्ठ माध्यम है। यह आयोजन बच्चों में समझने और समझाने की क्षमता को बढ़ाता है। कोदवा के बच्चे अत्यंत प्रतिभाशाली हैं और ऐसे अवसरों से उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।हम आगे भी विद्यालय में ऐसे शैक्षणिक आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करेंगे।







