मेढ़ में सरपंच सुषमा देवी एवं सभी पंचों ने लिया शपथ सरपंच ने ग्राम वासियों का जताया आभार

( संवाददाता राकी साहू ). गत दिवस 07 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत मेढ़ में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच सुषमा देवी रूपसिंह ध्रुव एवं सभी पंचगण हरित राम ध्रुव,हेमलाल साहू,विजय कुमार साहू,सतरा बाई चेलक,रेवती बाई यादव,श्रवण ध्रुव,कुंती पैकरा,विद्या ध्रुव,सीता बाई,लीलाराम पैकरा,सुमन बाई निर्मलकर,श्याम लाल निर्मलकर,खगेश पैकरा,हीरा बाई पैकरा को ग्राम पंचायत सचिव पुरषोत्तम पाल द्वारा शपथ दिलाया गया वही नवनिर्वाचित सरपंच सुषमा देवी रूपसिंह ध्रुव ने अपना जीत का श्रेय समस्त ग्राम वासियों को दिया और हमारे संवाददाता को बताया कि सभी ग्राम वासियों के आशीर्वाद से ही वे सरपंच बने हैं वे सभी के सुख-दुख में शामिल होकर वह सभी कोई के साथ मिलकर गांव में और बेहतर विकास कार्य कराएंगे इस अवसर पर रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे







