

रॉकी साहू लवन – ग्राम सरखोर में आज नवधा रामायण के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत इस यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली, वहीं पुरुष एवं युवा वर्ग भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे।
आयोजकों ने बताया कि नवधा रामायण का आयोजन 21 जनवरी 2026 से 29 जनवरी 2026 तक किया गया है। इस दौरान प्रतिदिन संध्या समय रामायण पाठ, प्रवचन एवं भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। कलश यात्रा के साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों की विधिवत शुरुआत हो गई है।
कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और पूरे गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग का संकल्प लिया है। आयोजक समिति ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
नवधा भक्ति के साथ साथ गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।जिसमें प्रथम पुरस्कार 15000 रु है। कुल 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।






