जांजगीर चंपा

जिलें के नवपदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा आज चांपा स्थित कुष्ठ आश्रम संस्था देखने पहुंचे ।

जांजगीर- चांपा :- जांजगीर चांपा जिले के नवपदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा आज सेवाभावी संस्था भारतीय कुष्ठ निवारक संघ कात्रेनगर चांपा सेवा प्रकल्प का दर्शन करने पहुंचे ।

इस बीच समस्त जिले के अधिकारी उनके साथ मौजूद थे संस्था में संचालित विभिन्न प्रकार के प्रकल्प जैसे रुग्ण माताओं व पुरुषों का निवास स्थल , भोजनालय कक्ष , चाॅक निर्माण केंद्र , बागवानी , गौशाला , जैविक खाद , हस्त निर्मित दरियां व कौशल विकास केंद्र जैसे प्रकल्पों को जिलाधीश महोदय स्वयं प्रत्येक स्थलों पर पहुंचकर संस्था की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझते दिखे ।

उनके साथ संस्था के सचिव सुधीर देव जी भी उपस्थित थे मंदिर परिसर में संस्था की ओर से कलेक्टर आकाश छिकारा का श्रीफल व पद्मश्री बापट जी की जीवनी देकर सम्मानित किया गया .

मार्गदर्शन स्वरूप कलेक्टर ने यहां समाज से अपने घर परिवार से दूर रहकर रोग की वजह से संस्था में उपचार कराने आयें रोग से पीड़ित माताओं से संवाद व चर्चा भी किया ।

संवाददाता लोकनाथ साहू / मनमोहन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button