जांजगीर चंपा
रास्ते पे ही गाड़ी खड़ी कर रहे लोग, हो रही परेशानी।

जांजगीर चांपा जिले _ जांजगीर चापा के नेशनल हाइवे रोड ग्राम अफरीद के पास रोड के सब्जी दुकान लगा हुआ जिससे यात्री गाड़ी को रास्ते मे हि खड़े कर के सब्जी खरीद रहे है जिसके कारण एक्सीडेंट को बुलावा देने का काम हो रहा है
जांजगीर चांपा जिले मे अभी 121 दिनों मे लगातार हि एक्सीडेंड हो रहे है जिसके देखते हुए नजर अंदाज किया जा रहा है. रोड दुर्घटना से लोगो की जान भी जा रही है और इधर रास्ते मे हि सब्जी का दुकान ऊपर से यात्री वाहन को रास्ते मे हि खड़े करके जिसके कारण वस और रास्ते मे आने जाने वाले
लोगो भारी परेशानी झेलना पड़ रहा हैं.
संवाददाता _ जेके राठौर