जांजगीर चंपाशक्ति

राष्ट्रीय राजमार्ग में हेलमेट नहीं तो देना होगा 500 रुपए का जुर्माना, रहें सावधान

जांजगीर चांपा (शक्ति)- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करना अब चालक व मालिक दोनों के लिए भारी पड़ सकता है। जिले में बढ़ते सड़क हादसे पर अंकुश लगाने शासन ने नियमों में संशोधन किया है। एक बार फिर हेलमेट अभियान चलाया जाएगा।

हेलमेट नहीं लगाने वालों से 200 की जगह अब 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। सक्ती व जांजगीर जिले में सघन जांच अभियान आज से शुरू होगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देश का भी सख्ती से पालन होगा।

मोटरवीकल एक्ट..
सड़क हादसों में अपनी जान गंवाने वालों में भारी व चार पहिया वाहन चालकों की बजाय दोपहिया सवारों की संख्या अधिक है। लोग दोपहिया में सवार होकर घर से निकलते तो जरूर हैं, लेकिन शाम उनके वापस लौटने की गारंटी नहीं होती। कहीं भी कभी भी भारी वाहन की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठते हैं या फिर बाइक से गिरने से मौत हो जाती है। अधिकांश मौतें सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से होती है।
इसके पीछे काफी हद तक वाहन चालक की लापरवाही भी कारण है। नियमत: दोपहिया चलाते समय सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना जरूरी होता है, लेकिन लोग इसे मुसीबत समझ बैठते हैं। बिना हेलमेट चलना शान समझा जाता है। करीब 8 साल पहले सड़क हादसे में होने वाली मौत पर अंकुश लगाने शासन ने हेलमेट की अनिवार्यता लागू की थी।
आज से हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य
इसके लिए यातायात विभाग ने अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन यह कार्रवाई कुछ ही दिन बाद ठप पड़ गई। लोग पुराने ढर्रे पर चलने लगे। लोग बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े जाने पर दो सौ रुपए जुर्माना जमा कर आगे बढ़ लेते थे। लिहाजा यातायात पुलिस भी शिथिल पड़ गई। अब एक बार फिर शासन के निर्देश पर जिले में हेलमेट की अनिवार्यता लागू की गई है।
इस बार नियम को तोड़ना बाइक चालकों के लिए भारी पड़ सकता है। दरअसल शासन ने यातायात नियमों में संशोधन करते हुए जुर्माने की राशि में बढ़ोतरी की है। पहले जहां बिना हेलमेट चलने वालों के खिलाफ दो सौ की चालानी कार्रवाई की जाती थी, वही अब 500 रुपए वसूल किए जाएंगे।
फैक्ट फाइल
बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालाना 500 रुपए जुर्माना
बिना सीट बेल्ट पहने चार पहिया वाहन चलाना
छोटी वाहन 500 रुपए जुर्माना
भारी वाहन 1000 रुपए जुर्माना
सक्ती पुलिस की हेलमेट जोन, यहां होगी कार्रवाई
सक्ती जिले के नेशनल हाइवे बाराद्वार-सक्ती, रायगढ़-चंद्रपुर-सारंगढ़ मार्ग, राजमार्ग बिर्रा-हसौद-डभरा-चंद्रपुर मार्ग, टेमर, अड़भार, फगुरम चौक, टुंड्री-रायगढ़, कंचनपुर, डड़ाई, बासीनपाठ, कोरबा मार्ग, डड़ाई-नगरदा-सिवनी, चांपा मार्ग सहित खरसिया, टेमर-मालखरौदा-छपोरा, बाराद्वार-जैजैपुर, हसौद मार्ग में बिना हेलमेट, सीटबेल्ट वाहन चलाने वालों पर मोटर वीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस मार्ग में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। जांजगीर जिले में भी नेशनल हाइवे में बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। पहले दिन समझाइश दी जाएगी। फिर कार्रवाई तेज करेंगे।

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button