टुंड्रा पुलिस ने शराब कोशिका को किया गिरफ्तार

विजय केसरवानी गिधौरी.
चौकी गिरौदपूरी थाना गिधौरी टुण्ड्रा पुलिस द्वारा ग्राम तुरकिनडीह में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
● आरोपी से ₹ 1400 कीमत मूल्य का महुआ शराब किया गया जप्त
“अभियान सिरजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्री हरीश यादव एवं श्री अनुज कुमार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी टुण्ड्रा के. सी.दास एवं चौकी प्रभारी श्रल ओम सिंह साहू के निर्देशन में चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 15/02/2024 को चौकी गिरोधपुरी से प्रधान आरक्षक 127 रामप्रवेश गिरत लहरें प्रधान आरक्षक 74 नरेंद्र साहू आरक्षक 654 कार्तिकेश्वर कश्यप आरक्षक 675 लक्ष्मी कोसले आरक्षक 426 कुमार ध्रुव आरक्षक 523 सुरेश कुमार कश्यप की पुलिस टीम द्वारा ग्राम तुरकिंडीह अपने घर आंगन में अवैध रूप से शराब बिक्री करने रखने वाले एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से ₹ 1400 कीमत मूल्य का 07 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध चौकी गिरौदपुरी में अपराध क्र. 00/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है आरोपी का नाम
संतराम केवंट पिता स्व. जयराम केवंट उम्र 68 वर्ष निवासी ग्राम तुरकिनडीह चौकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी टुण्ड्रा