
पीएम मोदी ने अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में शामिल हुए भारतवंशी लोगों का अभिवादन नमस्कार’ कहकर किया.
इस दौरान पीएम ने मंदिर की दीवारों पर की गई नक्काशी को करीब से देखा।बहुत बारीकी से नक्कसी हुई है.


अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर में संतों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा अर्चना की।
पीएम मोदी ने अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि भारत औऱ यूएई की दोस्ती को पूरी दुनिया में विश्वास के रूप में देखा जाता है. भारत अपने रिश्तों को वर्तमान संदर्भ में ही नहीं देखता. इसकी जड सैकड़ों साल पुरानी है.
भारत और यूएई ने 10 समझौतों पर किए साइन
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, निवेश तथा अभिलेखागार के प्रबंधन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.