देश
साबुन पाउडर गोदाम में आग,100 करोड़ में माल नुकसान

चेन्नई – चेन्नई में साबुन पाउडर के गोदाम में लगी भीषण आग, 100 करोड़ का माल जलकर खाक है गया।
चेन्नई में साबुन पाउडर के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिस निजी गोदाम में आग लगी उसके पास ही इंडियन ऑयल कंपनी की एक गैस सिलेंडर फैक्ट्री भी स्थित है जिससे आग फैलने का डर है। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और पिछले पांच घंटे से आग पर काबू पाने का काम जारी है।
जिस निजी गोदाम में आग लगी, उसके पास ही इंडियन ऑयल कंपनी की एक गैस सिलेंडर फैक्ट्री भी स्थित है, जिससे आग फैलने का डर है। मनाली पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। तमिलनाडु अग्निशमन विभाग की संयुक्त निदेशक प्रिया रविचंद्रन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों का निरीक्षण किया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
