दर्दनाक हादसा : स्कुल बस पलटने से 6 बच्चो की मौत

चंडीगढ़- हरियाणा में स्कूल बस पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। करीब 45 बच्चों को ले जा रही बस अनियंत्रित होने के कारण पलट गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं लगभग 15 बच्चे सड़क हादसे में घायल हो गए। बता दें घटना कल गुरुवर सुबह 8 बजे आसपास की है। आज ईद की छुट्टी के बावजूद कक्षा लगाई गई और बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। घटना के बाद स्कूल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर छुट्टी के दिन भी स्कूल क्यों खुली? दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। राहत कार्य के बाद अब घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
नशे की हालत में था ड्राइवर ?
बस पलटने से हुए हादसे के तुरंत बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों का दावा है कि स्कूल बस चलाने वाला ड्राइवर नशे में था। घटना के थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासन की टीम ने बच्चों को रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस प्रशासन घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने नारनौल बस हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है।
स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद-गृहमंत्री अमित शाह
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर x लिखा-हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है। मेरी संवेदनाएँ मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुँचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।