कांग्रेस नेता केदारनाथ डहरिया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से दिया इस्तीफा

लवन,क्षेत्र के कांग्रेस नेता केदारनाथ डहरिया ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है इन्होंने त्यागपत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजते हुए कांग्रेस के सभी पदाधिकारी को त्यागपत्र की प्रतिलिपि प्रेषित किया है इन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा पत्र दिया है एक चर्चा के दौरान श्री डहरिया ने भविष्य में भाजपा प्रवेश करने की सहमति जताई है श्री डेहरिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तिफा देने पर कसडोल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है क्योंकि इनका अनुसूचित जाति के अलावा सामान्य वर्ग में भी अच्छी पकड़ हैकसडोल विधानसभा के ग्राम गिनदोला निवासी केदारनाथ डहरिया विगत 33 वर्षों से लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है वह ग्राम पंचायत गिंडोला के सरपंच एवं वर्तमान में उपसरपंच प्रतिनिधि है वह युवा कांग्रेस के स्थानीय अध्यक्ष रहने के साथ ही प्रगतिशील सतनामी समाज लवन ब्लॉक परिक्षेत्र के अध्यक्ष, राजीव गांधी मितान के ब्लॉक अध्यक्ष, सहकारी समिति लाहोद एवं विपणन संघ बलौदा बाजार के संचालक सदस्य अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस के सचिव अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी रायपुर के सचिव भी रह चुके हैं वह वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति समन्वय समिति के सदस्य भी हैं श्री डहरिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी में लगातार 33 वर्षों से पार्टी हित के लिए काम किया हूं लेकिन मेरे जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की हमेशा उपेक्षा होते आई है कांग्रेस की भूपेश सरकार में भी किसी निगम मंडल में भी ध्यान नहीं दिया गया है वही तत्कालीन पलारी विधानसभा क्षेत्र के अलावा बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मैं कांग्रेस से अनेकों बार दावेदारी की पर यहां भी मेरी उपेक्षा हुई उन्होंने यह भी कहा कि जांजगीर लोकसभा के लिए भी पिछले चुनाव में पूरे लोकसभा क्षेत्र का जनसंपर्क कर लोगों का समर्थन लेकर दावेदारी की गई थी लेकिन यहां भी मौका नहीं दी गई इसी तरह मेरे जैसे अनेक निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा पार्टी के नेताओं के द्वारा की जाती रही है जिसके चलते चुनाव परिणाम में भी हार का सामना करना पड़ रहा है श्री डहरिया ने किसी अन्य पार्टी में प्रवेश किए जाने की बात पर कहा कि वर्तमान में अयोध्या में रामलाल मूर्ति की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास एवं नेतृत्व में किया गया है जो की सराहनी कदम है श्री मोदी के अनेक जनहित कार्यों में भी मैं प्रभावित हुआ हूं जिसके चलते अगर किसी पार्टी में प्रवेश करूंगा तो वह बीजेपी पार्टी रहेगी ज्ञात हो कि पिछले माह बलौदा बाजार के कांग्रेस के गद्यावर नेता धीरज बाजपेई ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है जिस पर पार्टी में खलबली मची हुई थी अब वर्तमान में अनुसूचित जाति वर्ग के कांग्रेस नेता केदारनाथ डहरिया ने इस्तीफा देकर लोगों को चौंका दिया है पर देखना है कि लोकसभा चुनाव के आते तक और क्या होता है।
