बलौदाबाजार लवन

शासकीय महाविद्यालय लवन स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र के छात्र-छात्राओं का नुवुको रिसदा सिमेन्ट प्लांट का औद्योगिक भ्रमण

राकी साहू लवन, शासकीय महाविद्यालय लवन स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार उपाध्याय के मार्गदर्शन में रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष यशवंत राज महिलाने द्वारा नु विस्ता लिमिटेड: सिमेन्ट प्लांट रिसदा, बलौदा बाजार का औद्योगिक भ्रमण कराया गया | सबसे पहले छात्र-छात्राओं को सी सी आर सेंट्रल कंट्रोल रूम का भ्रमण कराया गया जहां प्लांट के कॉन्फ्रेंस हॉल में ऑपरेशन हेड रविश गलव द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि इस प्लांट में आधुनिक तकनीकों एवं उपकरणों का उपयोग करते हुए पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए सिमेन्ट का प्रोडक्शन किया जाता है इस प्लांट का पूरा कंट्रोल सी सी आर बिल्डिंग से किस प्रकार से होता है उसके बारे में बताया गया | प्लांट में भ्रमण हेतु आवस्यक सावधानियाँ क्या क्या बरतनी चाहिए सेफ़्टी हेड अंकुर बंसल द्वारा बताया गया तत्पश्चात प्रोसेस के केमिकल इंजीनियर रविकांत तिवारी द्वारा सिमेन्ट बनने की पूरी प्रोसेस को विस्तारपूर्वक पॉवर पॉइंट प्रेज़न्टैशन द्वारा समझाया गया ,प्रोसेस के इंजीनियर प्रतीक तिवारी एवं राहुल देव वर्मा द्वारा पूरे सिमेन्ट प्लांट का भ्रमण कराया गया जिसमे मुख्य रूप से रॉ मील,प्री-हीटर, क्लिंकर, सिलो सिमेन्ट मील,प्रोडक्टसन यूनिट, पैकेजिंग प्लांट जैसे सभी मुख्य यूनिटों को दिखाया गया और प्लांट में लगे सभी उपकरणों के बारे में विस्तार से बताया गया | विद्यार्थियों को केन्द्रीय कंट्रोल रूम में लगे रोबोट द्वारा सैम्पल की जांच ऑटोमैटिक तकनीक से किस प्रकार से होता है दिखाया गया साथ ही पूरे कंट्रोल रूम में पूरे प्लांट को कैसे कम्प्यूटराइज़ टेक्निक द्वारा कंट्रोल एवं 24 घंटे नजर बनाए रखते हैं को देखकर सभी विद्यार्थी अचंभित एवं खुश हो गए|चूंकि स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र के पाठ्यक्रम में भी सिमेन्ट प्लांट का अध्ययन करतें हैं इसलिए यह औद्योगिक भ्रमण छात्र छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ और सिमेन्ट बनने के प्रोसेस आसानी से समझ गए | इस औद्योगिक भ्रमण हेतु प्लांट के एच. आर. ऋषिकेश मौर्या का विशेस सहयोग प्राप्त मिला, महाविद्यालय परिवार द्वारा प्लांट हेड, एच. आर. हेड एवं प्लांट के सभी इंजिनीयर्स जिनके सहयोग से इस भ्रमण का लाभ विद्यार्थियों को मिला का आभार प्रकट किए | इस भ्रमण में महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता राकेश डहरिया एवं डॉ चंदना रॉय के साथ स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 32 विद्यार्थियों द्वारा भ्रमण किए गए |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button