जांजगीर चंपा

राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय स्नेह मिलन का आयोजन 12 जनवरी को ग्राम महंत में

जांजगीर चांपा (शक्ति) 12 जनवरी को पूरे प्रदेश के साथ विभिन्न प्रदेशों के छत्तीसगढ़ में निवासरत सर्व राजपूत क्षत्रियों को उपस्थिति होने का आव्हान छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलो ,शहरों ,कस्बों एवं दुरांचल तक ग्रामों में निवासरत राजपूत क्षत्रियों का एक समृद्धिशाली इतिहास रहा है जिन्होंने यथासंभव ,समय काल को देखते हुए अपनी आवश्यकताओं से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में अपने सार्वजनिक दायित्वों का निर्वहन किया है ,पूर्वजों से मिली उसी परम्परा का निर्वहन पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थायी रूप से निवासरत सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ एवं युवा पीढ़ियों द्वारा किया जा रहा है , इन्हीं सभी विषयों को समायोजित करते हुए दिनांक 12 जनवरी दिन रविवार को सिद्ध शक्ति चण्डी दाई तीरथ धाम ग्राम महंत प्रातः 10 बजे से सर्व राजपूत क्षत्रिय स्नेह मिलन समारोह का आयोजन जांजगीर राजपूत क्षत्रिय समाज सेवा समिति के संयोजकत्व में किया गया है जिसमें उपरोक्त सभी क्षेत्रों के सर्व राजपूत क्षत्रियो को समाहित होने का आव्हान किया गया है । इतिहास के पन्नो को पलट कर देखेंगे तो वर्ष 1860 में स्थापित अविभाजित बिलासपुर जिला के अंतर्गत वर्तमान जांजगीर चांपा एवं शक्ति जिले के ही लगभग 85 ग्रामों में राजपूत क्षत्रिय निवास करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इसी तरह बिलासपुर संभाग के अंतर्गत जिला कोरबा ,मुंगेली ,गौरेला पेंड्रा ,कवर्धा , बेमेतरा , रायगढ़ सहित रायपुर संभाग ,राजनांदगांव ,दुर्ग ,जगदलपुर संभाग ,जशपुर एवं सरगुजा संभाग के लगभग 2000 से अधिक ग्रामों में राजपूत क्षत्रिय परिवार निवास करते हुए अपनी परंपरा को निभा रहे हैं, दिनांक 12 जनवरी को आयोजित सर्व राजपूत क्षत्रिय समाजिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन जांजगीर चांपा जिले के समस्त ग्रामों एवं शहरों में निवासरत जांजगीर राजपूत क्षत्रिय सेवा समाज सेवा समिति ,क्षत्रिय परिवार ,ठाकुर परिवार ,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना परिवार ,क्षत्रिय महासभा परिवार ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ,क्षत्रिय परिवार महंत सहित प्रत्येक घरों के सर्व राजपूत क्षत्रिय परिवार के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति एवं उनके ही संयोजकत्व में रखा गया है , जिसमे प्रदेश में निवासरत समस्त राजपूत क्षत्रिय परिवार के सदस्यों एवं विभिन्न क्षत्रिय संगठनों के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक स्नेह मिलन समारोह में पधारने का निवेदन किया गया है ।समारोह का आयोजन सिद्ध शक्ति पीठ चण्डी दाई मंदिर परिसर ग्राम महंत में प्रातः 10 बजे से रखा गया है जिसके अंतर्गत शक्ति एवं शास्त्र के उपासक समस्त आगंतुक सर्व राजपूत क्षत्रिय सदस्यों द्वारा सिद्ध शक्ति पीठ चण्डी दाई दर्शन उपरांत आयोजक मंडल द्वारा सभी का पंजीयन करते हुए स्वागत सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यकम का शुभारंभ होगा जो निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रातः10 बजे से स्वल्पाहार ,12 बजे से सर्व राजपूत क्षत्रियों का परस्पर मिलन विचार विमर्श ,दोपहर 2 बजे स्नेह भोज तथा शाम 4 बजे से चाय पानी रखा गया है । स्नेह मिलन समारोह में समस्त ग्राम एवं शहरों में निवासरत समस्त राजपूत क्षत्रिय सदस्य एवं राजपूत क्षत्रिय संगठन के पदाधिकारियों को उत्साह के साथ 1 सामाजिक स्नेह मिलन समारोह में अधिक से अधिक स्वजनों को आमंत्रित करते हुए अपनी प्रत्यक्ष उपस्थिति से सहभागिता निभाने का अनुरोधकिया गया है /

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button