जांजगीर चंपा
तेज आंधी मे तार टूटने से बिजली बंद, ग्रामीण परेशान

जांजगीर चांपा :- सोमवार की शाम तेज आंधी की वजह से लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा। वही आंधी की आहट से ही लोग सहम गए।
जहां शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विशालकाय पेड़ गिर पडे़ और आवागमन बाधित हो उठा। वहीं बिजली के तार भी टूट गए जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि, देर शाम बिजली आने की संभावना है आंधी से आस-पास भी काफी नुकसान हुआ है। घरों के छप्पर उड़ गए हैं …

आसपास के गांव में बीती रात तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से विद्युत व्यवस्था गड़बड़ा गई आंधी से गिरे पेड़ों के कारण कई गांव में रात भर अंधेरे में डूबे रहे /
संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन