लवन
प्रतीक बघेल का नीट में हुआ चयन

राकी साहू लवन.ग्राम बरदा निवासी प्रतीक बघेल का नीट 2024 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में 720 में 655 अंक प्राप्त कर चयन हुआ है वे ज्ञानेंद्र बघेल व्याख्याता एवं ,हार बाई बघेल सहायक शिक्षक के पुत्र है प्रतीक बघेल हाईस्कूल तक पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय लवन से एवम हायर सेकेण्डरी परीक्षा द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल रायपुर से उत्तीर्ण की है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवम माता पिता को दिया है।