लवन
लवन में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 06 शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार

लवन – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र. 13 में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 06 शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार. विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों में आरोपियों से ₹17,600 कीमत मूल्य का कुल 88 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया.

आरोपियों का नाम
- सोनदास उम्र 42 साल निवासी वार्ड क्र. 13 लवन थाना लवन
- शिवशंकर उर्फ संतोष उम्र 48 साल निवासी वार्ड क्र. 13 लवन थाना लवन
- संतोषी बाई उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र 13 लवन थाना लवन
- रेखा बाई उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र. 13 लवन थाना लवन
- उमरेठीन उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र. 13 लवन थाना लवन
- छिता बाई उम्र 53 साल निवासी वार्ड क्र. 13 लवन थाना लवन से है.









