लवन
न्यूको सीमेंट प्लांट सोनाडीह द्वारा किया गया ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन

राकी साहू बलौदाबाजार.बलौदा बाजार जिला अंतर्गत न्यूको सीमेंट प्लांट सोनाडीह में गत दिवस रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमें लगभग 388 लोगों ने रक्तदान किया.

इसी शिविर में समाजसेवी एवं पूर्व जनपद प्रतिनिधि डॉ. टेक राम साहू डमरु ,गिरीश साहू व घनश्याम साहू रसेड़ी द्वारा रक्तदान किया जिसमे घनश्याम साहू ने 10 वीं बार रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि रक्तदान महादान होता है सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार व दिल की बीमारियों के खतरे को कम करता है.रक्तदान करने से रक्त परिसंचरण को विनियमित करने, कुछ बीमारियों के जोखिम को कम करने और स्वस्थ आयरन स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है।

