दिलीप सागर वंशी बने गिधपुरी के स्थानापन्न सरपंच किया पदभार ग्रहण

( डोमार साहू गिधपुरी ) ग्राम पंचायत गिधपुरी में पंच गणों द्वारा दिलीप सागर वंशी को स्थानापन्न सरपंच नियुक्त किया गया विदित हो कि पूर्व सरपंच नोहर गिरी गोस्वामी को धारा 40(2 )के तहत पद से पृथक कर दिया गया है विगत दिनों से नोहर गोस्वामी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा हुआ था जो कि गांव वाले ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सरपंच की पद से हटाने की मांग किए थे जिस पर शासन द्वारा सुनवाई करते हुए सरपंच के ऊपर कारवाई कर तत्काल पद से बर्खास्त किया गया वही सभी पंचगणों की सहमति से दिलीप सागर वंशी को गिधपुरी के स्थानापन्न सरपंच नियुक्त किया गया एवं उन्होंने पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर जीवन लाल साहू,दीना ,लोकनाथ बजाज,चोखेलाल साहू,ललिता वर्मा,धनेश्वरी यादव,कमीन ध्रुव,हेमकुमारी ध्रुव,गुड्डी जोशी,उषा टंडन,हेमिन सागरवंशी,लकेश्वर गोस्वामी,मुनेश ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।