बलौदाबाजार
मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

बलौदाबाजार – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशन पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय मिनी माता कन्या महाविद्यालय बलौदा बाजार की छात्राओं द्वारा मतदान के संबंध में नारा लेखन कर शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को किया गया प्रेरित।
महाविद्यालय के स्विप अधिकारी ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनता के बीच मतदान के अधिकार और नैतिक मतदान प्रथाओं के बारे में जागरूकता फैलाना था. छात्र-छात्राओं को कहा गया कि आप स्वयं भी मतदान करें और अपने परिवार वालों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. भारी संख्या में छात्राओं ने इस अभियान में हिस्सा लिया.
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य, व्याख्याता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित थे।