लवन में एक भी खेल मैदान नही खिलाड़ियों की प्रतिभा दम तोड़ रही है

राकी साहू लवन .कोई भी सरकार हो खेलों को बढ़ा देने की बाते करती है लेकिन धरातल पर खिलाड़ियों के लिए कोई सुविधाएं नहीं मिलना चिंता का विषय है वही लवन को नगर पंचायत बने 20 वर्ष से भी अधिक समय हो गए हैं लेकिन यहां एक भी खेल मैदान नहीं है खेल मैदान के अभाव में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है लवन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान नहीं होने से खेल प्रतिभाएं दबकर रह गई हैं खेल मैदान के अभाव में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है क्षेत्र में कोई ऐसा खुला मैदान भी नहीं है जहां सुबह-शाम युवा अभ्यास कर सकें इससे क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं भी पलायन को विवश हैं खेल से जुड़े जानकारों का कहना है कि लवन क्षेत्र में अनेक खेल प्रतिभाएं छुपी हुई हैं उनको तलाश कर तराशने की जरूरत है दुर्भाग्य से क्षेत्र में खेल सुविधाएं तो दूर की बात अभ्यास के लिए ढंग का मैदान तक नहीं है क्षेत्र में एक से बढ़कर एक खेल प्रतिभाएं हैं लेकिन संसाधनों के अभाव और आर्थिक तंगी से ये प्रतिभाएं अपना दम दिखाने से पहले ही दम तोड़ देती हैं वहीं नगर के लोगो का कहना है कि सैकड़ों बुजुर्ग महिला बच्चे भी सुबह और शाम को सड़कों पर घूमने को मजबूर हैं वर्षों से यहां के स्थानीय युवा व खिलाड़ी खेल मैदान बनाने की सरकार से मांग कर चुके हैं लेकिन किसी भी सरकार ने इस मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है खिलाड़ी आज भी स्टेडियम की उम्मीद लगाए बैठे हैं

खेल से दूरी बना रहे है खिलाड़ी
हमारे संवाददाता रजनीकांत साहू ने लम्बी दौड़ की तैयारी कर रहे रोमन और कीर्तिमान साहू से बातचीत कर जाना की उन्हें दौड़ के लिए लाहौद पुलिस ग्राउंड जाना पड़ता है जिससे केवल आने और जाने में ही आधा समय व्यतीत हो जाता है । यदि हमारे नगर में ही खेल ग्राउंड होगा तो समय के साथ-साथ युवाओं का उत्साह भी खेल के प्रति बना रहेगा ।नगर में अच्छे खेल मैदानों की जरूरत है मैदान नही होने से कई खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित नही हो पाती है क्रिकेट,कबड्डी ,फुटबाल,बालीबाल,हाकी,खिलाड़ी भी खेल मैदान नही होने से पिछड़ रहे है वर्षों से प्रयासरत युवाओं को मैदान तो दूर की बात अब तक जनप्रतिनिधि और प्रशासन खेल मैदान के लिए जमीन तक उपलब्ध नहीं करवा पाया है स्थानीय युवाओं ने बताया कि लवन में खेल मैदान के अभाव में बच्चे और युवा गलियों में खेलने को मजबूर हैं खेल मैदान के अभाव में क्षेत्र की प्रतिभाएं अब खेल से दूरी बनाने लगी हैं खेल मैदान नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास करने में असुविधा होती है जिसके कारण प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ रही है। विशेष कर बालिकाओं को सुविधाओं के अभाव में घर पर रोकना मजबूरी बनी हुई है क्योंकि जिला स्तर पर बालिकाओं के अभ्यास के लिए भेजना हर किसी परिवार के लिए परेशानी बनी रहती है जिसके चलते बालिकाओ के प्रतिभा मजबूरन दम तोड़ती नजर आ रही है वही लवन नगर सहित क्षेत्र वासियों ने शासन प्रशासन से एक खेल मैदान की मांग की है।

