नारायणपुर में IED ब्लास्ट,नक्सली हमले में 1 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में सीएम की शपथ से पहले नक्सली हमला हुआ. नक्सलियों ने नारायणपुर में IED ब्लास्ट किया. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया.जवान का नाम कमलेश है। जबकि एक अन्य जख्मी हुआ है. यह हमला नारायणपुर में ऐसे वक्त पर हुआ, जब राजधानी में आयोजित समारोह में विष्णुदेव साय को सीएम पद की शपथ लेनी है.
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने नारायणपुर के आमदई खदान में ये हमला किया. यहां नक्सलियों ने IED प्लांट किया था. इसकी चपेट में CAF 9वीं बीएन बटालियन के जवान आ गए. इस हमले में CAF कांस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए. जबकि आरक्षक विनय कुमार साहू घायल हुए हैं. SP पुष्कर शर्मा ने हमले की पुष्टि की है.
इससे पहले सोमवार को नक्सलियों ने सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट किया था. इसमें दो सुरक्षाकर्मी जख्मी गए थे. विस्फोट नारायणपुर जिले किस्ताराम पुलिस थाना क्षेत्र के डोंगर गांव में हुआ था. यहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त कर रही थी. तभी यह ब्लास्ट हुआ.
