दुर्ग
पुलिस ने हुक्का बार में मारा छापा अंदर में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा

दुर्ग .दुर्ग में पुलिस ने एक अवैध हुक्काबार कैफे पर छापेमारी की जहां हुक्का की आड़ में अंदर में ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था यह सट्टा महादेव पैनल की आईडी संचालित हो रहा था पुलिस ने हुक्काबार के संचालक प्रांशु गुप्ता और ऋषभ गुप्ता को गिरफ्तार किया है वही भिलाई नगर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वीआईपी कैफे में हुक्काबार का संचालन किया जा रहा है जहाँ नाबालिक लड़के और लड़कियो को हुक्का परोसा जाता है सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारे की जहां हुक्का की आड़ में ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था पुलिस को आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, कुछ मोबाइल व बड़ी मात्रा में सिम कार्ड मिले वहीं पुलिस आगे की जांच में जुट गई है