दोस्त के बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे युवक की कार पुल से 20 फीट नीचे गिर गई मौके पर मौत

रात में अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी से वापस घर लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई बताया जाता है कि उनकी कार एक पुल से अनियंत्रित होकर लगभग 20 से 25 फीट नीचे गिर गई जिससे कार चला रहे बीएसपी कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई यह घटना दुर्ग जिले की पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के धनोरा मार्ग स्थित पुल की है मिली जानकारी के अनुसार कार चालक की पहचान बोरसी निवासी प्रशांत सिंह राजपूत के रूप में हुई है। वह भिलाई स्टील प्लांट में काम करता था।
पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत सिंह राजपूत बोरसी का रहने वाला था। सोमवार को उसके एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी थी। इसलिए सभी दोस्त मिलकर धनोरा रोड स्थित अपने दोस्त के फार्म हाउस पहुंचे। वहां उन्होंने देर रात तक जन्मदिन की पार्टी मनाई। जिसके बाद मृतक अपनी कार लेकर अकेले वहां से ड्यूटी जाने के लिए निकल गया। इसी बीच रास्ते में उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई वही थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने पुल के नीचे कार की लाइट जलते हुए देखी। जिसकी सूचना उन्होंने थाने में दी। सूचना मिलते ही कार में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसके मोबाइल के डायल नंबर पर फोन करके उसके दोस्त को उस दुर्घटना की जानकारी दी गई