अशोका बिरयानी में दो युवकों की मौत को लेकर युवा साहू समाज,छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा धरना-प्रदर्शन से होटल प्रबंधन हुआ नतमस्तक

रायपुर.राजधानी रायपुर के अशोका बिरयानी सेंटर में दो युवकों की सन्देहास्पद मौत को लेकर साहू समाज संघ,युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा लगभग 40 घण्टों के धरना-प्रदर्शन के पश्चात अन्ततः होटल प्रबन्धन को नतमस्तक होना पड़ा। धरना-प्रदर्शन के परिणामस्वरूप पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को उचित न्याय दिलाने की बात कहीं गई तो वहीं होटल प्रबन्धन द्वारा 15-15 लाख का चेक मृतक के परिजनों को सौंपा गया तथा 10-10 लाख के आर्थिक सहायता की घोषणा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई एवं दोनों परिवारों को प्रति माह 15 हजार रु देने की सहमति बनी बता दे कि 18 अप्रैल की सुबह अशोका बिरयानी सेंटर रायपुर में डेविड साहू और नीलकमल पटेल नामक दो युवकों की होटल परिसर के गटर में सन्देहास्पद स्थिति में मौत की खबर सामने आई थी,जिसके बाद लगातार साहू समाज,युवा प्रकोष्ठ,छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के द्वारा मृतकों के परिजनों के साथ दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही करने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था जो की रात 4:30बजे समाप्त हुई.