प्राण घात हमला करने वाले युवक को गिरोधपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

विनोद केसरवानी गिधौरी.चौकी गिरोधपुरी थाना गिधौरी पुलिस द्वारा ग्राम बरेली में मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
प्रार्थी द्वारा आरोपी के तेज गति से मोटर साइकिल को चलाने से मना करने पर प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए बांस के डंडा से किया गया गंभीर रूप से मारपीट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अविनाश सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी निरीक्षक के.सी.दास के नेत्तृत्व में चौकी प्रभारी सुनील खुटे द्वारा क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ सट्टा आदि अंवैधानिक कार्यों का संचालन करने वाले आरोपियों के साथ-साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले, गाली गलौज, वाद विवाद एवं मारपीट आदि करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही भी लगातार जारी है।
इसी क्रम में चौकी गिरोधपुरी थाना गिधौरी के अपराध क्र. 90/2024 धारा 294,307 भादवि के प्रार्थी सुदामा प्रसाद साहू निवासी ग्राम बरेली की रिपोर्ट पर दिनांक 20.04.2024 की रात्रि 07.30 बजे ग्राम बरेली में आरोपी को तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने को मना करने पर गाली गलौज करते हुए, प्रार्थी को बांस के डंडा से मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचाने वाले आरोपी विकास साहू को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया है।
आरोपी का नाम- विकास साहू पिता स्व. बद्रिका साहू निवासी आजाद नगर पाथाबेड़ा जिला बैतूल मध्य प्रदेश से है.