शासकीय हाई स्कूल नयापारा (डमरू) में संपन्न हुआ वार्षिक खेल उत्सव एवं पालक-शिक्षक बैठक

( राकी साहू )
विकासखंड बलौदा बाजार अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल नयापारा डमरू में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 19/12/2024 को हुई, जिसका आज दिनांक 21/12/2024 को समापन हुआ। विद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों ने विभिन्न खेलकूद जैसे कैरम, फुगड़ी, रस्सी कूद, 100 मी., 200 मी. दौड़, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट आदि खेलों में हिस्सा लिया।

वार्षिक खेल उत्सव के दौरान दिनांक 20/12/2024 को पालक शिक्षक बैठक का आयोजन भी विद्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें पालकों ने बच्चों के खेल का आनंद लिया एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र जायसवाल (सरपंच प्रतिनिधि एवं एसएमडीसी अध्यक्ष) के साथ पालक गौतरिहा पाल, सालिकराम पाल, भाऊराम यादव एवं प्राचार्य हरि सिंह सूर्यवंशी, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक सत्यनारायण मिरी, पूर्व माध्यमिक शाला से शिक्षक अनिल कुमार पैकरा, हाई स्कूल नयापारा के स्टाफ दीपक भगत, यशवंत वैष्णव, अनुराग ध्रुव एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे। खेल सहायक के रूप में प्राथमिक शाला से शिक्षक श्री तरुण कुमार श्रेय एवं कृष्ण कुमार दीवान का सराहनीय योगदान रहा।
मुख्य अतिथि राजेंद्र जायसवाल के द्वारा खेल का जीवन में उपयोगिता पर वक्तव्य दिया गया साथ ही अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए आगामी वार्षिक परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित भी किया गया।