शादी के दूसरे ही दिन युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

बलौदाबाजार.बलौदाबाजार जिले के थाना सुहेला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुंडरडीह में एक नवविवाहिता युवती ने शादी के दूसरे ही दिन अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 21 अप्रैल को मृतिका की शादी हुई थी.
मृतका तनुजा ध्रुव पिता संतोष ध्रुव ग्राम फुडरडीह निवासी की बारात बीते 21 अप्रैल को ग्राम लावर थाना हथबंद से आई थी जिनका शादी अजय पिता उमेंद्र राम से शादी हुई थी शादी के बाद 22 अप्रैल को बारात लौटी 23 अप्रैल को मृतिका के मायके वाले चौथिया कार्यक्रम के लिए मृतिका के ससुराल पहुंचे फिर मायके वालों के साथ मृतिका भी अपने मायके ग्राम फुंडरडीह आ गई और 24 अप्रैल को नवविवाहित युवती तनुजा ध्रुव ने अपने मायके में ही गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तनुजा ध्रुव के परिवार वालों ने फांसी के फंदे से उतारकर ईलाज के लिए पलारी अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर.

दिया वही नवविवाहिता ने आखिर शादी के दूसरे दिन क्यो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
