स्वास्थ्य विभाग में 5000 पदों की भर्ती, आवेदन जून – जुलाई से संभावित

छत्तीसगढ़ में लगातार खाली पदों पर भर्ती हो रही है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकलेंगी। इसके लिए जून-जुलाई में आवेदन मंगाए जा सकते हैं। परीक्षा पीएससी व व्यापमं से होने की उम्मीद है। नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टॉफ के अलावा 8 सौ से ज्यादा पद डॉक्टरों के भी होंगे। वहीं 150 से अधिक पदों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों भी भर्तियां भी होंगी।
इस बीच, स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकलेंगी। इसके लिए जून-जुलाई में आवेदन मंगाए जा सकते हैं। परीक्षा पीएससी व व्यापमं से जरिए होगी। हालांकि अभी तक तारीख फाइनल नहीं हुआ है। नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टॉफ के अलावा 8 सौ से ज्यादा पद डॉक्टरों के भी होंगे। वहीं 150 से अधिक पदों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों भी भर्तियां भी होंगी। इनमें डाक्टरों, विशेषज्ञ डाक्टरों, मेडिकल आफिसर, पैरा मेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, कम्प्यूटर आपरेटर, फार्मासिस्ट जैसे पद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने भर्तियों के लिए जो पहले योजना बनाई थी। उसमें जून 2024 तक 800 डॉक्टरों की भर्तियां करना था। लेकिन चुनाव आचार संहिता 4 जून के बाद ही हटेगी।
इस लिहाज से देखा जाए तो अब जुलाई के अंत तक डॉक्टरों की नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी होगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ज्यादातर नियुक्तियां दूरस्थ अंचलों में की जाएगी। ताकि दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा सके। स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से ज्यादा जो भर्तियां निकलने वाली है।






