जिले की पांच टॉपर बेटियां, हेलीकॉप्टर राइड की जताई इच्छा

जिले के पांच बेटियों ने इस बार सीजी बोर्ड की 10वी और 12वीं परीक्षा में इतिहास रचा है. 12वीं बोर्ड में जिले से चार बेटियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. वहीं एक छात्रा ने 10वीं बोर्ड के मेरिट में जगह बनाई है.इसके साथ ही पांचों टॉपर्स ने हेलीकॉप्टर राइड की इच्छा भी जाहिर की है.
स्वामी आत्मानंद गुरुघासीदास स्कूल कसडोल की 10वीं की छात्रा निधि साहू ने मेरिट में 5वां स्थान हासिल किया है. निधि ने 600 अंको में 588 अंक लेकर 98 फीसदी नंबर हासिल किए हैं.
स्वामी आत्मानंद गुरुघासीदास स्कूल कसडोल की 12वीं कॉमर्स की छात्रा कोपल अम्बष्ट ने भी 97 फीसदी अंक लाकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. कोमल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है.
वह भविष्य में एक अच्छी आईएस अफसर बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहती है. मैंने साल भर पूरे लगन से पढ़ाई की. मेरे पैरेंट्स तो मेरे इंस्पिरेशन हैं. जितना भी पढ़े कंस्ट्रक्शन करके पढ़ें और अपने टीचर-पैरेन्स की बात हमेशा मानें. क्योंकि सबसे अच्छे गाइड करने वाले तो पैरेन्स ही होते हैं.”
छत्तीसगढ़ में पिछली बार भूपेश बघेल सरकार ने 10वीं-12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड करवाती थी। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 मई को रिजल्ट जारी किया है। इस बार बीजेपी की सरकार है। इसलिए टॉपर्स के साथ परिजनों में भी सवाल है कि क्या इस बार हेलीकॉप्टर राइड मिल पाएगी की नहीं.