राखी बंधवाने गांव जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

रक्षाबंधन का पवन पर व प्रदेश सहित देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया वहीं बहन भी भाई के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाए लेकिन यह रक्षाबंधन खुशी का त्यौहार एक परिवार में मातम छा गया जब एक भाई अपनी बहन से राखी बंधवाने रक्षाबंधन त्योहार मनाने अपने गांव जा रहा था कि अचानक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई दुर्घटना गरियाबंद का बताया जा रहा है रविवार शाम तकरीबन 5.30 को होटल सिटी जायका में कार्यरत व्यक्ति गंगाराम रोड को पार कर रहा था उसी समय रायपुर और देवभोग रोड से आ रहे दो बाइक सवार अचानक उसकी ओर आ गए और उन्हें टक्कर मार कर रौंद दिया और मोटरसाइकिल को छोड़ कर भाग गए वही एक राहगीर ने जख्मी हालात में गंगाराम को जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ जांच के बाद डॉक्टरों ने गंगाराम को मृत घोषित कर दिया मिली जानकारी के अनुसार गंगाराम रोड पार कर रहा था तभी मोटरसाइकिल के चपेट में आ गया जानकारी के मुताबिक गंगाराम रक्षा बंधन में शामिल होने धमतरी जा रहा था डॉ. चौहान ने बताया बाइक से टक्कर की वजह से गंगाराम को हेड इंजुरी हुआ उसके करण उसकी मौत हो गई