छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू वार्डों का परिसीमन होगा जल्द

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बाद जैसे ही आचार संहिता का समापन हुआ अब नगरीय निकायों के आम चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं वही आगामी नवंबर-दिसंबर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव भी प्रस्तावित है इसके पहले सभी नगरीय निकायों में वार्डो का परिसीमन भी किया जाएगा। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा परिसीमन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की तैयारी में लग गए है इसके बाद आरक्षण होगा और फिर निकायवार मतदाता सूची बनेगी। नगरीय निकायों के चुनाव इस बार मतपत्र-मतपेटियों या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से होंगे। इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है वहीं, नगर निगम के महापौर, नगरपालिका परिषद व नगर पंचायतों के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा, इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है

आधिकारिक जानकारी के अनुसार नगर निगम महापौर नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतो के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली तथा ईवीएम से कराने की स्थिति में छत्तीसगढ़ नगरपालिक अधिनियम व नगरपालिका अधिनियम सहित स्थानीय निर्वाचन नियमों में संशोधन आवश्यक होगा। इसके लिए राज्य सरकार विधानसभा में संशोधन विधेयक या फिर अध्यादेश भी ला सकती है छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में जल्द ही कलेक्टर जिला व निर्वाचन (स्थानीय) अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। वर्तमान में नगरीय निकायों में पार्षद पद का चुनाव मतदाताओं द्वारा मतपत्रों के जरिए किया जाता है और निर्वाचित पार्षदों द्वारा अपने में से ही किसी एक को महापौर, अध्यक्ष या सभापति चुना जाता आ रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा नगर निगमों के महापौर, नगरपालिका परिषद व नगर पंचायत के अध्यक्षों का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के लिए अधिनियम व नियमों में बदलाव किया था। जबकि इससे पहले भाजपा सरकार के कार्यकाल में नगर निगम के महापौर, नगरपालिका परिषद नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाता था। उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अब दोबारा नगर निगम के महापौर, नगरपालिका परिषद नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने पर विचार चल रहा है
छत्तीसगढ़ में कुल 184 नगरीय निकाय है जिसमे 14 नगरपालिक निगम एवं 48 नगरपालिका परिषद और 122 नगर पंचायत है वही बहुत जल्द चुनाव की तैयारी को लेकर कार्य प्रारंभ होने की संभावना है






