सुने घर में चोरी, ताला तोड़कर जेवर और नकदी गायब

महासमुंद – गत दिवस खाली घर का ताला तोड़कर अज्ञात ने जेवर और नकदी पार कर दिया। घटना सिटी कोतवाली महासमुंद क्षेत्र का है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है। सांई वाटिका ग्राम मचेवा निवासी सुशील तिवारी ( 45 वर्ष ) ने पुलिस को बताया कि 27 नवंबर को वह अपने गृह ग्राम छपरा बिहार में विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर गया था। 17 दिसंबर को सुबह करीब सात बजे पड़ोसी पन्ना लाल देवांगन ने फोन से सूचना दी कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।
जानकारी मिलते ही वह तुरंत ट्रेन से अपने पूरे परिवार के साथ छपरा बिहार से निकला और 18 दिसंबर रात आठ बजे घर ग्राम मचेवा पहुंचा। देखा तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर देखा तो अन्य कमरों का भी ताला टूटा हुआ था। अंदर में रखे आलमारी का लाकर भी टूटा हुआ मिला सामान बिखरा था।

