स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश उत्सव पर बच्चों को बांटे पाठ्य सामग्री

लवन.स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लवन में 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों व पालको एवं शिक्षकों की उपस्थिति में मनाया गया इस अवसर पर नवप्रवेशी स्कूली बच्चों को व पालको को तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा हितग्राही विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री व गणवेश जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के करकमल से वितरित किया तथा आपसी सहयोग से विद्यालय में अध्ययनरत के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, पूर्व पार्षद अजय ताम्रकार,
,देवीलाल बार्वे ,पंकज अग्रवाल, दुर्गेश बाजपेयी ,तहसीलदार लवन निमेष कुरेटी
मोहन लाल सिन्हा जी ,संस्था के प्राचार्य हरिशंकर जोशी ,शिवनारायण ठाकुर व्याख्याता विसेराम मंडलेश्वर व्याख्याता,नंदनी घृतलहरे व्याख्याता ,पी शुक्ला व्याख्याता ,अभिषेक बनर्जी व सभी शिक्षक व कार्यालयीन उपस्थित थे।