मुख्यमंत्री
शिक्षक दिवस पर राज्य के इन 4 शिक्षकों को राज्यपाल के हाथों मिलेगा सम्मान
रायपुर -शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक सम्मान देने की घोषणा कर दी गई है। सम्मान समारोह 5 सितम्बर को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित होगा। समारोह में राज्यपाल शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।

राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग का सर्वोच्च सम्मान है जो 5 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले राज्यपाल पुरस्कार समारोह में राजभवन में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए डॉक्टर रश्मि सिंह धुर्वे का चयन पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार के लिए हुआ है जिसमे उन्हें प्रशस्ति पत्र 50000 रूपये की राशि सम्मान स्वरूप राज्यपाल के हाथों प्रदान की जाएगी।