स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन में अब पैसों से मिलेगा शुद्ध पानी, 3 रुपए में 300 मिलीलीटर

रेलवे स्टेशनों में अगर पीने का शुद्ध पानी चाहिए तो अब यात्रियों को इसके लिए भी पैसे देने पड़ेंगे। रेलवे ने आरओ पानी की सुविधा देकर यात्रियों से पैसा कमाने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। रेलवे स्टेशनों में वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित कर रहा है, जिसमें 2 से लेकर 25 रुपए तक लीटर में पानी मिलेगा। इसकी शुरुआत जोन में हो चुकी है। जल्द ही रायपुर मंडल में भी यह मशीन लगाई जाएगी। बता दें कि यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 7 प्लेटफार्म पर लगभग 80 से अधिक पानी की टोटियां लगी हैं। वहीं छह पर वाटर कूलर लगाया गया है। इसके बाद भी भीड़ के समय ट्रेनों के आते ही स्टेशन पर पानी के लिए मारामारी रहती है। रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल के बिलासपुर सहित 9 प्रमुख स्टेशनों में यात्रियों को कम कीमत पर पीने का शीतल पानी उपलब्ध कराने वाटर वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस प्रकार बिलासपुर स्टेशन वाटर वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने वाला जोन का पहला स्टेशन बन गया।
मशीन से निकलेगा फिल्टर और स्वच्छ पानी
बिलासपुर स्टेशन में 10 वाटर वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें से 4 मशीन स्थापित की जा चुकी हैं। इसके बाद रायपुर मंडल में लगाया जाएगा। वाटर वेंडिंग मशीन से मिलने वाले पानी की कीमत स्टेशन पर मिलने वाले अन्य मिनरल वाटर की कीमत से काफी कम है। वाटर वेंडिंग मशीन के माध्यम से यात्रियों को फिल्टर और स्वच्छ पानी मात्र 3 प्रति 300 मिलीलीटर की दर से उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा के लिए 500 मिलीलीटर, 1 लीटर 2 लीटर और 5 लीटर की मात्रा में भी पानी किफायती दरों पर उपलब्ध कराया गया है। यात्रियों के पास स्वयं की बोतल लाने का विकल्प भी है, जिससे प्लास्टिक कचरे में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।