हथनेवरा में अक्षत कलश का पूजन,शोभायात्रा भी निकली

लोकनाथ साहू
(जांजगीर चांपा) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है। इसका न्योता देने के लिए अयोध्या से अक्षत कलश भेजे गए हैं। इनमें पीले चावल रखे हैं।

कात्रेनगर में यह कलश शुक्रवार को पहुंचे यहां श्री सिद्धि विनायक मंदिर प्रांगण में दर्शन हेतु रखा गया था तत्पश्चात् आसपास के ग्रामों में संकीर्तन मंडली को यह कलश गांवों में दर्शन हेतु सौंपा गया , इस बीच आज ग्राम पंचायत हथनेवरा में भव्य कलश दर्शन का शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें काफी भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
अक्षत कलशों का किया स्वागत
बुधवार दोपहर को दो बजे आज अक्षत कलश ग्राम हथनेवरा के बजरंगबली मंदिर चंदेल पारा पहुंचे यहां पर पुष्प वर्षा के साथ अक्षत कलशों का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद शोभा यात्रा के रूप में इन कलशों को राम मंदिर से पूरे गांव के प्रत्येक द्वार तक भ्रमण कराया गया। यहां पर पूजा अर्चना के साथ ही इन कलशों को दर्शनों के लिए स्थापित किया जायेगा।
यहां पर राम भक्त आकर इन कलशों को दर्शन करेंगे। चंद दिनों में विश्व हिन्दू परिषद, आरएसएस व बजरंग दल के कार्यकर्ता इन कलशों में रखे पीले रंग के चावल लेकर प्रत्येक घर में जाएंगे और वहां पर इस महाउत्सव के भाग लेने के लिए लोगों को न्योता देंगे। इसके साथ ही इन कलशों को आसपास के हर क्षेत्र में ले जाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इनके दर्शन कर सके।
राम नाम के जयकारों से सुनाई दी गुंज
इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता देने के लिए संगठन के कार्यकर्ता जाएंगे लोग इनका जोरदार स्वागत करे और इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता स्वीकार करे। प्रत्येक खण्ड के हर दरवाजे तक इन अयोध्या से आए अक्षत को पहुंचाया जाएगा। वहीं अक्षत कलश के सेवाभावी संस्था कात्रेनगर व ग्राम पंचायत हथनेवरा पहुंचने पर चारों तरफ राम नाम के जयकारों की गुंज सुनाई दे रही थी।