माउंट एवरेस्ट पर 200 पर्वतारोही पहुंचे, एवरेस्ट में जाम की स्थिति

दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट है, जिसपर चढ़ाई करना बच्चों का खेल नहीं होता, पर क्या ये जानते हैं कि अब वहां भी जाम लगने लगा है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि माउंट एवरेस्ट की चोटी पर कितना ‘ट्रैफिक जाम’ लगा हुआ है.
दुनियाभर के लोग अब माउंट एवरेस्ट पर भी चढ़ने से नहीं कतरा रहे, जिसे दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कहा जाता है. कुछ साल पहले तक सिर्फ कुछ गिने-चुने लोग ही माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करते थे, लेकिन अब ये संख्या काफी हद तक बढ़ गई है. इतनी बढ़ गई है कि एवरेस्ट के शिखर पर ‘ट्रैफिक जाम’ ही लगने लगा है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग भी हैरान हैं.
इस बार एवरेस्ट पर रिकॉर्ड 419 पर्वतारोही, इनमें भारत के 29 पर्वतारोही है.
200 पर्वतारोही एकसाथ पहुंचे , बर्फ के टूटने से दो लोग लापता भी हो गए हैं.








