पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन, बलौदा बाजार में कैरियर काउंसलिंग और परामर्श शिविर आयोजित

लवन – 26/01/2025 सोमवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में सोमवार और मंगलवार 2 दिन तक पीएम श्री के अंतर्गत व्यक्तित्व का विकास एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम मनुकूल ठाकुर माइंड ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर कैरियर मार्गदर्शक तथा कंचन ठाकुर मेंटल अवेयरनेस, हेल्थ कोच को नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती वि गिरिजा के द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान करके अतिथियों का विद्यालय परिवार में सम्मानित किया गया।

कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनुकूल ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थियों को आने वाले परीक्षा एवं उसमें सफलता प्राप्त करने के तौर तरीके बताए तथा व्यक्तित्व विकास एवं विद्यार्थी जीवन में रहन-सहन के साथ अपने व्यक्तित्व को निखारने पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यालय के छात्र और छात्राओं से अध्ययन के साथ साथ विद्यालय की गतिविधियों को विस्तार से बताया। मनुकूल ठाकुर ने नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उनके ग्रामीण परिवेश की सराहना कर के उन्हें नवोदय विद्यालय के शिक्षक एवं सुविधाओं का उचित उपयोग करने के लिए और विद्यालय पुस्तकालय के साथ शिक्षकों से उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने का उचित मंत्र प्रदान किया।
विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाए तथा जानकारी हासिल कि। प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में धन्यवाद अर्पित करते हुए अतिथियों को बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, ट्रेस मैनेजमेंट, समय का सद उपयोग करना, मानसिक संतुलन बनाए रखना और अपना लक्ष्य हासिल करने का विद्यार्थियों का उचित काम में आएगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष राजेंद्र सिका जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपना रुचि पूर्वक हिस्सा लेने का सहयोग देखने को मिला। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं जैसे मंदोदरी सेट, जीपी साहू, सत्येंद्र कुमार पाण्डेय, ग्रंथपाल राजेंद्र सिका, राकेश सिंह, अरूप दास, वर्षा मोहन, ममता, प्रशांत गायकवाड, शालिनी, प्रदीप कुमार, ज्ञान प्रकाश, मोनिका ठाकुर, अमित वर्मा, विशाखा डॉगे, धनेश्वरी, राघवेंद्र सोनार, दिनेश यादव, नवनीत पटेल, बी के बघेल, पोखर सिंह, राहुल रॉय, सरजू, रोहित वर्मा, जलेश्वर प्रमुख उपस्थित रहे।










