बलौदाबाजार
ग्राम ससहा में मड़ई-मेले का किया गया आयोजन

( डोमार साहू गिधपुरी ) ग्राम ससहा में मड़ई-मेले का किया गया आयोजन, सांस्कृतिक कार्य में मड़ई-मेले का किया गया आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए|
बलौदाबाजार| समीप ग्राम पंचायत ससहा में मड़ई मेला का आयोजन किया गया। उत्साह पूर्वक भारी संख्या में आसपास गांव के साथ साथ दूर दराज गई बेटियो ने भी मड़ई का मेला में आए यादव दल के द्वारा भव्य नृत्य प्रदर्शन कर मनमोहक प्रस्तुति दिए रात्रि मे छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे