जिला पंचायत क्षेत्र 8 प्रत्याशी चंद्रिका दिनेश साहू का धुआंधार जनसंपर्क लोगों का मिल रहा है भरपूर समर्थन

इन दिनों पंचायत एवं जनपद व जिला पंचायत चुनाव को लेकर गांवो में चुनावी माहौल जोर- शोर से बढ़ गई है सभी प्रत्याशी गांव गांव में जाकर मतदाताओं से मिलकर जनसंपर्क में लगे हुए हैं।

वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती चंद्रिका दिनेश साहू का धुआंधार जनसंपर्क जोरों से है वह क्षेत्र के सभी गांव-गांव में पहुंच कर मतदाताओं से बड़े बुजुर्गों से माताएं, बहनों से मिलकर आशीर्वाद ले रहे हैं।

उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया की क्षेत्र का विकास कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी पिछले कार्यकाल में जितना विकास क्षेत्र का होना चाहिए वह नहीं हो पाया है, यदि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 के मतदाताओं ने उन्हें आशीर्वाद देकर जिला पंचायत सदस्य बनाते हैं तो निश्चित ही क्षेत्र 8 के सभी गांवो में विकास को लेकर कार्य करेंगे। विदित हो की श्रीमती चंद्रिका दिनेश साहू ग्राम रसेड़ी के सरपंच है। उन्होंने अपने गांव में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्य किए हैं इस बार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से चुनावी मैदान में उतरे हैं वही जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है रविवार को वह अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान ग्राम डमरू पहुंचे जहां मां महामाया के दर्शन कर अपने जनसंपर्क की शुरुआत की बाजे गाजे के साथ जनसंपर्क रैली निकालकर गांव में भ्रमण किए, जिसमें जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।