मुसवाठोड़ी में जनपद सदस्य प्रमिला साहू ने शासन की योजनाओं की जानकारी दी

( संवाददाता रॉकी साहू ) ग्राम मुसवाठोड़ी (जनपद क्षेत्र क्र. 04) – जनपद सदस्य श्रीमति प्रमिला साहू ने अपने जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुसवाठोड़ी में गत दिवस जनसमुदाय के बीच पहुँचकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी श्रीमति प्रमिला साहू ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड वितरण, पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि, और स्वरोजगार योजनाओं से कैसे लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुँचे और इसके लिए जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर रामलाल साहू, छतराम साहू, भुजबल यादव, द्वारिका साहू, राजाराम निषाद, गोविंद बाई निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने जनप्रतिनिधि के इस प्रयास की सराहना की और योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित होने की बात कही श्रीमति साहू ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वे आगे भी इसी प्रकार जनसमस्याओं को लेकर सतत रूप से कार्य करती रहेंगी।