जांजगीर चंपा

पद्मश्री दामोदर गणेश बापट जी की जयंती पर किया गया उन्हें आश्रमवासियों द्वारा स्मरण…

जांजगीर चांपा (शक्ति) :- जांजगीर चांपा जिले के चांपा नगर से सात किलोमीटर दूरी पर स्थित सेवा प्रकल्प भारतीय कुष्ठ निवारक संघ कात्रेनगर आश्रम अपनी अद्वितीय सेवा कार्य एवं कुष्ठ सेवा के लिए पूरे देश भर में जाना जाता है। आज इस संस्था के संरक्षक स्व. पद्मश्री दामोदर गणेश बापट जी की जयंती के अवसर पर उन्हें आश्रमवासियों द्वारा स्मरण किया गया।

महाराष्ट्र की धरती में जन्म लिये शिक्षा दीक्षा के उपरांत वहां से चलकर जीवन यात्रा कलकत्ता में अच्छी-खासी नौकरी कर रहे बापट जी मंहगी जूते , कपड़े के शौकीन और हंसमुख मिजाज के माने जातें थे । फिर अचानक इस संसारिक मोह-माया से मन हटने लगा और समाजिक कार्यों में ग़रीब दीन दुखियों के लिए कुछ करने का मन बनने लगा वहां से सारी सुख-सुविधा नौकरी छोड़के महाराष्ट्र निकल गये , गर्मी की रात थी अचानक रेडियो में एक प्रसारण संघ के तृतीय सरसंघचालक बालासाहेब देवसर जी का वक्तव्य आता है छत्तीसगढ़ के वनवासी कल्याण आश्रम में कार्यकताओं की आवश्यकता है। फिर क्या अगले दिन सुबह बापट जी थैला उठायें और छत्तीसगढ़ की वनवासी अंचल आदीवासियों समाज के बीच जशपुर नगर के लिए निकल पड़े बहुत दिनों तक वहां निरंतर आदीवासि समाज के बच्चों के बीच शिक्षक बनकर काम करने के पश्चात एक दिन छत्तीसगढ़ चांपा पहुंचते हैं यहां कात्रेजी की आयु अधिक और अस्वस्थ होने के कारण उनसे कात्रेजी कहते हैं अब यही रुक जाओ गणेश और इनके बीच कार्य करों बस सब कुछ त्याग के बापट जी कुष्ठ रोगियों की सेवा में लग जाते हैं और तब से यही के होके रह गये आख़िर सांस तक अपने जीवन का सर्वस्व समर्पण करकें निरंतर समाज व कुष्ठ रोगियों के लिए रात दिन कार्य करते रहें और इस सेवा साधना को देखते हुए भारत सरकार ने 2018 में उन्हें देश के तीसरी सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया।

आज उनके इस योगदान को स्मरण करतें हुए उनकी जयंती पर आश्रम परिसर में बापट जी के स्मृति में बनीं तुलसी वृंदावन में समस्त आश्रम परिवार उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया। इस बीच संस्था के सचिव श्री सुधीर देव जी ने अपने उद्बोधन में बापट जी को स्मरण करते हुए उनके बताएं मार्ग में चलने के लिए सभी आश्रमवासियों को प्रेरित किये।

इस बीच कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री सुधीर देव जी , आश्रम के समस्त कार्यकता बंधु एवं माता बहनें काफ़ी संख्या में उपस्थित थे।

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button