प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे. ये समिट 10 – 12 जनवरी तक होगा. इस बार समिट की ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ थीम है. इस समिट में 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा 133 देशों के राजनयिक, कारोबारी और मंत्री भी शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाईब्रेन्ट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले आज गांधीनगर में देश के सबसे बडे वैश्विक व्यापार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वे आज गांधीनगर के महात्मा मंदिर में पूर्वी तिमोर और मोजाम्बिक के राष्ट्रपतियों सहित विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इसके बाद वे शीर्ष वैश्विक संगठनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ विमर्श करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज शाम सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री कल गांधीनगर के महात्मा मंदिर में दसवें वाईब्रेन्ट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे ।
2 लाख वर्ग मीटर एरिया में फैला यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ होगा। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, यूएई (संयुक्त अरब अमीरात), यूके, जर्मनी, नॉर्वे सहित 20 देशों के प्रतिनिधित्व करने वाले अनुसंधान क्षेत्र के एक हजार से अधिक प्रदर्शक इस व्यापार शो में भाग लेंगे। इस बार, व्यापार शो में मेक इन गुजरात’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ सहित विभिन्न विषयों को समर्पित 13 अलग-अलग हॉल होंगे, जिनमें लगभग 450 एमएसएमई इकाइयां भी हिस्सा लेंगी।
व्यापार शो में कुल 100 देश, अतिथि देश के रूप में भाग लेंगे, जबकि 33 देश भागीदार के रूप में शामिल होंगे। विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक उत्पादनों और सेवाओं को इस व्यापार शो में प्रस्तुत किया जायेगा, जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन, ग्रीन हाइड्रोजन, नवीनीकरणीय ऊर्जा और साइबर सुरक्षा जैसे उभरते उद्योग भी शामिल हैं।