सिंघारी स्कूल में पालक शिक्षक बैठक हुआ सम्पन्न


( रॉकी साहू लवन )ग्राम पंचायत सिंघारी के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पालक शिक्षक बैठक का प्रथम चरण आयोजित किया गया जिसमें पालक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुई जिसमें 11बिंदुओं_घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति, बस्ता रहित शनिवार, जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर श्री विशेषर साहू शिक्षक “ज्ञानदीप” ने विस्तारपूर्वक रखें तो वहीं पालकों ने उत्साहपूर्वक चर्चा में भाग लिया। पालकों के भी विचार आमंत्रित किए गए। पालकों में मुख्य रूप से श्री विश्व कुमार पटेल (सरपंच एवं smc अध्यक्ष), श्री राम प्यारे पटेल उप सरपंच, बिसाहू पटेल, अंजोरी लाल पटेल,जानकी सेन संतोष साहू, नरेन्द्र पटेल, वंदना वर्मा, पुसबाई साहू रोहित पटेल, नवीन साहू आदि पालक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
शाला प्रमुख श्रीमती उत्तरा साहू, करन लाल चंद्राकर संकुल समन्वयक गुरुदयाल कैवर्त, शिक्षक अदिति साहू, नंदिनी मानिकपुरी, किरण श्रीवास, कन्या कुमारी साहू, जयंत कुमार वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
करन लाल चंद्राकर ” शिक्षादूत ” द्वारा सभी पालकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया