ग्राम पंचायत गिधपुरी में मितानिन दिवस पर मितानिनों का किया गया सम्मान

(गिधपुरी डोमार साहू)ग्राम पंचायत गिधपुरी में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मितानिनों की निरंतर सेवाओं और समर्पण की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत वटगन के कौशलेश साहू ने कहा कि मितानिन गांव की वह शक्ति हैं, जो हर परिस्थिति में अग्रिम मोर्चे पर खड़ी रहती हैं। उन्होंने कहा कि —
“कोरोना महामारी हो या नियमित स्वास्थ्य अभियान, मितानिनों ने बिना थके और बिना रुके गांव के स्वास्थ्य संरक्षण की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। महिलाओं, बच्चों और गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन देने से लेकर अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग करने तक, उनकी भूमिका अमूल्य है। वे स्वास्थ्य विभाग और पंचायत के बीच एक मजबूत सेतु का काम करती हैं।”
इस अवसर पर सरपंच पंच सचिव रोजगार सहायक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने मितानिनों को साड़ी नारियल और फूल माला प्रदान कर सम्मानित किया।
ग्रामीणों ने कहा कि मितानिनों की बदौलत ही गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रत्येक घर तक पहुँच रहा है तथा पोषण और स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है।









