डॉक्टर डहरिया का गिरोदपुरी व शिवरीनारायण का दौरा 11 को, जगह जगह स्वागत करने की तैयारी

राकी साहू लवन,जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेसियों में भारी उत्साह व हर्ष है पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिवकुमार डहरिया का एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम 11 मार्च को गिरोदपुरी व शिवरीनारायण है जिसके लिए स्वागत हेतु जगह-जगह तैयारी की गई है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर शिवकुमार डेहरिया 11 मार्च को 10:00 बजे से दौर प्रारंभ करेंगे खरतोरा संडी होते हुए पलारी में सर्वप्रथम भव्य स्वागत होगा इसके बाद लवन कसडोल कटगी गिधौरी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रखी है बताया गया की सर्वप्रथम जांजगीर चांपा जिला क्षेत्र के शिवरीनारायण जहां माता शबरी की प्रमुख मंदिर है माथा टेकने के बाद गिरोदपुरी दोपहर 2:00 बजे पहुंचेंगे जहां विश्व प्रसिद्ध सबसे ऊंचा जैतखाम का दर्शन लाभ व बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरोदपुरी के मुख्य मंदिर में माथा टेकेगे इस बीच क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह होने पर जगह-जगह भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।