क्या माइक्रोसॉफ्ट के ब्रांड अम्बेसडर बनने वाले है ? डोली चाय वाला

नागपुर -इंटरनेट की दुनिया में छा चुके डॉली चायवाला की पॉपुलैरिटी काफी तगड़ी है। बिल गेट्स द्वारा उनकी ‘टपरी’ पर चाय पीने के बाद भी तो वो रातों-रात वर्ल्ड फेमस हो गए। डॉली की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वो अक्सर अपने हैंडल से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जो इंटरनेट की जनता को काफी पसंद भी आते हैं।
लोग जानना चाहते हैं कि आखिर डॉली चाय बेचकर कितनी कमाई कर लेता है, हाल ही में एक लेम्बोर्गिनी कार के साथ पोज देते हुए डॉली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद लोग उसके बैंक बैलेंस के बारे में भी जानना चाह रहे हैं.

डॉली चायवाला सिविल लाइन्स, नागपुर में अपनी चाय की टपरी लगाता है. बता दें कि वह अपने अतरंगी अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. यहां बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी चाय पिने आते है.वो पहले लोगों का अनोखे अंदाज में स्वागत करता है फिर उन्हें रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाता है. डाॅली अपने स्वैग के चलते सोशल मीडिया पर फेमस हुआ.
जब से माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने डॉली चायवाला की टपरी पर चाय पी है. तब से ‘डॉली चायवाला’ रातों-रात स्टार बन गए हैं. उनकी चाय बेचने की स्टाइल लोगों के बीच खासी पसंद की जाती है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ पोस्ट में दावा किया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 12 के लिए डॉली चायवाला को ब्रांड एम्बेसडर बना दिया है.यह केवल अफवाह है
यह अफवाह काफ़ी चर्चा में है अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है










