बलौदाबाजार

दीनदहाड़े 2 बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चिचिरदा व बलौदाबाजार से 2 बाइक की थी चोरी

बलौदा बाजार- थाना सिटी कोतवाली पुलिस बलौदाबाजार द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी डावेन्द्र ध्रुव पिता शिवबगस ध्रुव 29 वर्ष, ग्राम बड़े भरसेला, थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से मोटरसाइकिल क्र. सीजी 22यू 8664 एवं सीजी 22 पी 8482 कीमत 80000 जब्त कर आरोपी को धारा – 379 भादवि के तहत रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी परमेश्वर ध्रुव ग्राम बिटकुली ने 2 नवंबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 नवंबर को दोपहर 2 बजे वह अपनी मोटर सायकल डिलक्स क्र. सीजी 22 यू 8664 को गार्डन चौक बलौदाबाजार में नीरज ठाकुर वकील के घर के सामने लॉक कर अपनी ड्युटी के लिये चला गया था।

डयूटी पश्चात रात्रि करीब 11.45 बजे वापस आया तो वहां मोटरसाइकिल नहीं थी। वहीं एक अन्य मामले में प्रार्थी सहदेव ग्राम चिचिरदा ने शिकायत दर्ज कराया कि 8 नवंबर को सुबह 5.30 बजे वह मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्र. सीजी 22 पी 8482 को गार्डन चौक बलौदाबाजार में नीरज ठाकुर वकील के घर के सामने लाक कर खड़ी कर अपनी ड्यूटी के लिये चला गया था। ड्यूटी पश्चात् दोपहर करीब 3.30 बजे वापस आया तो मोटरसाइकिल नहीं थी। दोनों ही मामलों में – भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी डावेन्द्र ध्रुव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने दोनों ही मोटर सायकल को चोरी करने की बात कबूल किया। जिसके पश्चात् उसे 16 अप्रैल को
न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button